
गाजीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत विशेष लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे जनपद न्यायालय, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से 08 मार्च 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:15 बजे दसकक्षीय सभागार में उपस्थित होने का अनुरोध किया है, ताकि इस विशेष लोक अदालत के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। यह आयोजन विवादों के त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें लोगों को न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने का अवसर मिलेगा।