
गाजीपुर। खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, इसलिए खेल प्रतियोगिता को संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है। यह बातें विद्यालय प्रबंधक सूरज मौर्या ने कही।
जखनियां विधानसभा क्षेत्र स्थित मां शारदा चिल्ड्रन कॉलेज, जलालाबाद गाजीपुर में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी खेल प्रतियोगिता (अभ्युदय 2025) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए। इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट इत्यादि शामिल थे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा ने कहा कि खेल और मानव जीवन का बहुत पुराना नाता है। पहले खेल को केवल मनोरंजन और स्वास्थ्य के लिए खेला जाता था, लेकिन आज के दौर में खेल का दायरा काफी बढ़ चुका है। आज खेल के माध्यम से कॅरियर बनाने के साथ-साथ शोहरत और दौलत भी पाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले एक कहावत थी, “खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब,” लेकिन अब समय बदल चुका है और आज के युवा खेल के जरिये भी नवाब बन सकते हैं।
अंत में उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर आयोजक विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्या, बृजेश कुशवाहा, और विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।