जमानिया । नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकरण कराने के लिए महिलाओं के साथ उनके स्वजनों की भी भीड़ रही। निबंधित महिलाओं का खून जांच, बीपी, शुगर के साथ अन्य तरह के जांच के बाद अंतिम रूप से बंध्याकरण के लिए चयनित किया गया। शिविर में 45 महिलाओं को बंध्याकरण किया गया।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ रविरंजन ने बताया कि कुल 45 महिलाओं का निबंधन किया गया है। निबंधन से पूर्व इन महिलाओं का पंजीकरण हुआ था। जिनका आज खून जांच, बीपी, शुगर के साथ अन्य तरह के जांच के बाद अंतिम रूप से बंध्याकरण के लिए चयनित किया गया। जिले से आये सर्जन डॉ तारकेश्वर ने एक एक कर सभी महिलाओं का बंध्याकरण किया। इस असवर पर फार्मासिस्ट सुनील भास्कर‚ मोहित कुमार‚ महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।