
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार चौधरी मोहल्ला स्थित एक किराने की दुकान में सोमवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर करीब दो लाख रुपये नकद और दुकान में रखा सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं को लेकर व्यपारियों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित दुकानदार इरफान अहमद ने बताया कि सोमवार को रोजे की वजह से उन्होंने शाम 5 बजे दुकान बंद कर दी थी। मंगलवार सुबह नगर पालिका के सफाईकर्मी की नजर दुकान के खुले दरवाजे पर पड़ी, तो उसने तत्काल इरफान अहमद को सूचना दी। जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का मुख्य दरवाजा खुला था, सीढ़ी के पास लगा दरवाजा टूटा हुआ था, और पहली मंजिल की हमेशा बंद रहने वाली खिड़की भी खुली मिली। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखे दो लाख रुपये गायब थे। पीड़ित के अनुसार, चोर छत के रास्ते खिड़की से अंदर घुसे और सीढ़ी के पास लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मुख्य दरवाजे से बाहर निकल गए। ज्ञात हो कि बीते एक माह में करीब चार चोरी की घटना हो चुकी है। जिससे व्यपारियों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर कस्बा बजार के व्यपारी सतेन्द्र वर्मा‚ तारकेश्वार वर्मा‚ मुन्ना गुप्ता‚ जगदीश प्रसाद सेठ‚ अनुपम वर्मा‚ श्री कुमार वर्मा‚ संजय जायसवाल‚ विशाल वर्मा‚ राजू रतन सिंह‚ मोहम्मद आरीफ‚ सोनू शेख‚ प्रिंस जायसवाल‚ श्रवण कुमार गुप्ता आदि ने नगर में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। वही पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की पड़ताल कर रही है।