छात्र सम्मान समारोह एवं उपाधि वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छात्र सम्मान समारोह एवं उपाधि वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को पुरा छात्र सम्मान समारोह एवं उपाधि वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मन्नू सिंह विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के लछिराम सिंह, रविन्द्र नाथ यादव प्राचार्य प्रो.एस एन सिंह आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के पुरा छात्र मन्नू सिंह को महाविद्यालय द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
तत्पश्चात कार्यक्रम में 2014 से 2023 तक के छात्रों को उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि यह सम्मान मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। गुरु के कर-कमलों द्वारा मिला यह सम्मान रूपी आशीर्वाद भारत रत्न के समतुल्य है। अपने गुरु, माता- पिता के हाथों से सम्मानित होना गर्व की बात है। शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं। संस्कार घर परिवार और माता पता से मिलता है लेकिन शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं किया जा सकती है। शिक्षा के साथ व्यवहारिक जानकारी व उसके अनुरूप आचरण करने को ही संस्कार कहा जाता है। संस्कार से व्यक्ति की पहचान होती है। शिक्षा का आशय नौकरी नहीं बल्कि बेहतर इंसान बनना है। समाज के प्रत्येक सफल व्यक्तियों से शिक्षार्थियों को प्रेरणा लेने की आवश्यक्ता है। गुरु का स्थान सबसे ऊँचा होता है। गुरु व माता-पिता की सेवा व सम्मान करने से ही सफलता प्राप्त हो सकती है। छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि रिश्ता बनते-बनते बनता है लेकिन आज रिश्ता मोबाइल व इंटरनेट तक सीमित हो गया है। इस डिवायस का उपयोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए होना चाहिए, चैट करने और फ्रैंड लिस्ट बढ़ाने से ज्ञान में बढ़ोतरी नहीं हो सकती है। कम संसाधन व संघर्ष के राह पर चलकर ही व्यक्ति सफल हो सकता है। इस कालेज के विकास में व शिक्षा के सवाल पर विधायक ओमप्रकाश सिंह का कलम कभी भी रुकने का काम नहीं करेगा। प्रबंधक एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों के अथक प्रयासों से आज महाविद्यालय का नाम जिले के अग्रणीय महाविद्यालय में है और इस श्रृंखला को बढा़ते रहना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त मौके पर
विशिष्ट अतिथि द्वय प्रबंधक लछिराम सिंह, उप प्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव, प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, नोड़ल प्रभारी सौरभ कुमार सिंह, प्रो० अरुण कुमार, डॉ शुभ्रा सिंह, अभिषेक तिवारी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ कंचन राप, डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ अमित कुमार, डॉ राधवेन्द्र पाण्डेय, डॉ महेन्द्र कुमार, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का
संचालन प्रो० अखिलेश शर्मा शास्त्री ने किया।