गाजीपुर के विद्यार्थियों ने आईआईटी पटना और फोरेंसिक साइंस लैब का किया शैक्षिक भ्रमण

गाजीपुर। जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), गाजीपुर के तत्वावधान में जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), पटना तथा फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, पटना का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
इस शैक्षिक यात्रा के विजिट प्रभारी सुधीर विश्वास, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाईस्कूल, कटरियां तथा सह प्रभारी श्री शैलेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय हाईस्कूल, कटरियां रहे। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई तकनीकों, उत्पादों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। आईआईटी पटना में विद्यार्थियों को तकनीकी अनुसंधान, नवाचार और वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया, जिससे वे आधुनिक तकनीकों की बारीकियों को समझ सकें। वहीं, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में उन्होंने अपराधों की जांच में वैज्ञानिक पद्धतियों और विश्लेषण की वास्तविक प्रक्रिया को करीब से देखा। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सी. चंद्रशेखरन ने कहा कि विद्यार्थी जब किताबों के बजाय वास्तविक जीवन में चीजों को देखते हैं, तो वे उन्हें बेहतर ढंग से समझते और लंबे समय तक याद रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं छात्रों में व्यावहारिक अनुभव, टीम वर्क और सहयोग की भावना विकसित करने में सहायक होती हैं। यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।