गहमर(गाजीपुर)। कोरोना काल के तहत बंद हुए महाविद्यालयों के खुलने के आसार अब तेज हो गए हैं। शासन के दिशा निर्देश के क्रम में 1 जुलाई से महाविद्यालय व स्कूलों के खोलने के लिए कवायद तेज हो गई हैं।
तहसील क्षेत्र के स्व चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए हो रही तैयारियों के बीच बुधवार को पूरे परिसर को सेनेटाइज कराया गया। लिपिक सूर्यप्रकाश बिट्टू ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इसके लिए पूरे परिसर को सेनेटाइज कराया गया। महाविद्यालय की बेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। सभी छात्र छात्राओं को नियमित तौर पर मास्क लगाने के लिए हिदायत दी गई है। महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीएससी (कृषि), बीकॉम, एम ए, एमएससी विज्ञान, एमएससी कृषि के बिभिन्न संकाय में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त बीएड व डीएलएड में भी काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।