12 अगस्त को होगा स्वावलंबन कैम्प का आयोजन

12 अगस्त को होगा स्वावलंबन कैम्प का आयोजन

गाजीपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसंम्बर 2021 तक क्रियान्वयन के अन्तर्गत 12 अगस्त 2021 को स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि उ 0 प्र 0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , उ 0 प्र 0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि में लाभान्वित किये जा सकने वाले परिवारों , महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विन्डो-कैम्पस के माध्यम से पूरी की जायेगी । जहां तक संभव हो उक्त कैम्पों में समस्त अधिकारी व कार्मिक जिन्हें , फार्म भरना है , भरवाना है , सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है , सत्यापन करना है तथा स्वीकृत करना है , एक स्थान पर कैम्प में शामिल होंगे और आवेदन पूर्ण कराने की कार्यवाही सम्पादित करते हुये आवेदनकर्ताओं को योजनाओं का लाभ दिलायेंगे । साथ ही साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत पोषण माह , वजन दिवस तथा संभव अभियान आदि कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जायेगा । कैम्प से पूर्व समस्त ग्राम सभाओं में कैम्प के द्वारा योजनाओं से जोड़े जाने हेतु कैम्प आयोजन के स्थान तथा दिनांक का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जायेगा । प्रत्येक ग्राम सभा में पोस्टर , बैनर , ब्रोशर, पैम्फलेट,होर्डिंग , डुगडुगी बेजाना , उद्घोषणाओं , आदि माध्यमों का प्रयोग किया जायेगा । साथ ही जन-जागरूकता हेतु जनप्रतिनिधियों , क्षेत्र में अपना प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों,धार्मिक गुरूओं सहित अन्य स्वयंसेवियों तथा स्वंयसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा । स्वावलंबन कैम्प को सफल बनाने तथा अधिकाधिक लाभार्थियों को उक्त योजनाओं से जोड़ने हेतु कैम्प से एक दिन पूर्व समस्त ग्राम सभाओं के स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठक आयोजित कर जोखिम में आये बच्चों व महिलाओं को चिन्हित कर स्वावलंबन कैम्प के संबंध में जागरूक किया जायेगा तथा योजनाओं से संबंधित आवेदन तथा अभिलेख तैयार कराने हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये यह सुनिश्चित किया जायेगा कि समस्त ग्राम सभा तक योजनाओं की प्रचार – प्रसार सामग्री तथा आवेदन प्रारूप कैम्प से पूर्व पहुँचायें दिये जायें ।