गाजीपुर। जनपद गाजीपुर मे शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मेगा इवेन्ट/बृहद रूप से वैवाहिक जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अब तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित भीड़ की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम दो पालियों मे आयोजित कराया जाना है। इससे न केवल शान्ति व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों को सुविधा होगी और कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करने में लोगो को आसानी होगी।
जिलाधिकारी एम पी सिंह ने सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में उनके लाभार्थियों और उनके परिवारों को सम्मिलित कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसमें प्रथम पाली में 09 बजे से पूर्वान्ह 12 बजे मध्याह्न तक विकास खण्ड सदर, करण्डा, बिरनां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली,मुहम्मदाबाद, नगर पालिका परिषद गाजीपुर, मुहम्मदाबद, नगर पंचायत सैदपुर एवं जंगीपुर तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 12ः30 बजे से 03ः30 बजे तक विकास खण्ड कासिमाबाद, बाराचवर, भॉवरकोल, जखनियां, सादात, जमानियां, भदौरा, नगर पंचायत बहादुरगंज, नगर पालिका परिषद जमानियां एवं नगर पंचायत सादात निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी का दायित्व हो कि वे उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार समस्त लाभार्थियों को जिला मुख्यालय पर स्थित आर टी आई मैदान (नवीन स्टेडियम) पर सकुशल भेजा जाना सुनिश्चित करेगें। जिला स्तर पर इसका पर्यवेक्षण जिला विकास अधिकारी अैर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा भी किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर समस्त लाभार्थियों और उनके परिवारजनों को बैठाने का दायित्व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के साथ-साथ अपर मुख्य अधिकारी,जिला पंचायत गाजीपुर का होगा।