सीमित संसाधनों में जीने का सिखाया गुर

सीमित संसाधनों में जीने का सिखाया गुर

जमानिया। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्यालय के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ। आखिरी दिन छात्र–छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुनर का प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के बीटीसी के छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। शिविरार्थियों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रारंभिक संस्कार के साथ विभिन्न आयामों जैसे झण्डारोहण नियम‚ प्रतिज्ञा‚ प्राथमिक सहायता‚ गांठ बांधना‚ टेंट निर्माण‚ शिष्टाचार‚ विपरीत परिस्थितियों में खुद को तैयार रखना आदि सिखाया गया है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने शिविरार्थियों द्वारा बनाये गये टेंट को देखा और उनके द्वारा सीमित संसाधनों में बनाये गये भोजन का स्वाद चखा और कहा कि स्काउटिंग से अच्छे नागरिक तैयार होते हैं। साथ ही अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। जिससे चारित्रिक‚ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। जो आगे चलकर देश व समाज के बेहतर निर्माण में सहायक होता है। कार्यक्रम के आखिर में महाविद्‍यालय के प्राचार्य श्रवण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक इनामुल्लाह अंसारी‚ शिविर संचालक शिवानी गुप्ता‚ विनोद कुमार प्रजापति‚ बृजराज कुमार‚ निर्मला देवी‚ मिथिलेश‚ शिवशंकर‚ तब्बसुम‚ रेशमा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।