![478 (2)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/478-2.jpeg)
जमानिया। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एस.एस. देव पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. देवेंद्र वर्मा को उनकी उत्कृष्ट शिक्षण सेवाओं के लिए “इनक्रेडिबल टीचर टैग 2024” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें 8 फरवरी को गोरखपुर स्थित संत पॉल स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मैरिएन फाउंडेशन, गोरखपुर द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के 55 विद्यालयों ने भाग लिया। डॉ. वर्मा को यह सम्मान गोरखपुर विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. पूनम तंड़न एवं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे जनपद के शिक्षाविदों में हर्ष व्याप्त है। सम्मान प्राप्त कर विद्यालय लौटने पर प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा सहित विद्यालय परिवार ने डॉ. देवेंद्र वर्मा का भव्य स्वागत किया और उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षकों के प्रयास से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन और समृद्धि संभव है।” विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा ने कहा कि यह पुरस्कार यह साबित करता है कि शिक्षक समाज के सबसे बड़े निर्माता होते हैं, जो बच्चों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर शिक्षक शशिबाला सिंह, सगुफ्टा रहमान, जैनब परविन, गुलशन रहमान, सानू, पवन तिवारी, छोटे लाल आदि उपस्थित रहे।