
जमानिया। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में जमानिया के एकल विद्यालय के शिक्षकों ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर अपना रोष व्यक्त किया। शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया।
यह आक्रोश मार्च पाण्डेय मोड स्थित एक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से शुरू हुआ और नगर के रामलीला मैदान तक गया, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गया। एकल विद्यालय के अंचल अभियान प्रमुख सुशील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश से आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे कायराना हमले हमारे मनोबल को कमजोर नहीं कर सकते, बल्कि हमें और अधिक दृढ़ता से राष्ट्र निर्माण के कार्य में संलग्न होने के लिए प्रेरित करते हैं। प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख सुमन वर्मा ने कहा कि देश की संप्रभुता को चुनौती देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से राष्ट्र प्रेम की भावना को और भी मजबूत करने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हर नागरिक का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम युवा पीढ़ी में देशभक्ति और जागरूकता के मूल्यों का संचार कर सकते हैं। इस अवसर पर विन्दू, मीरा, कंचन देवी, प्रीति, सुनिल सिंह, राम निवास प्रसाद, राजूद पाण्डेय, मुंशी कुशवाहा और सीमा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और देश के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।