जमानिया। तहसील क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम सभा के दौजा दियारा जीवपुर के करीब 700 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब प्रशासन जाग गया है और सरकारी भूमि को खाली करने की कवायद तेज कर दी है।
रघुनाथपुर गांव निवासी दयाराम दास ने बताया कि मा० उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में न्यायालय न्यायिक तहसीलदार जमानिया द्वारा बेदखली का आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की मांग उपजिलाधिकारी द्वारा गुरूवार को किया गया है। सरकारी भूमि पर करीब 56 लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। जिसे हटाने के लिए भारी संख्या में महिला आरक्षी सहित पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल की मांग की गई है। ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके और न्यायालय के आदेश का अनुपालन हो सकें। इन लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से खेती आदि की जाती है।