गाजीपुर के जमानियां में लोकसभा चुनाव से पहले शस्त्र की दुकानों पर एसडीएम डा, हर्षिता तिवारी और सीओ अनूप कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूरे वर्ष बेचे गए कारतूसों का ब्योरा मांगा गया। जांच के दौरान दुकानों पर कुछ खास कमियां नही मिला। अग्निशमन यंत्र एक्सपायर मिले, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार की रात समय तकरीबन 7 बजे के आस पास उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी और क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के संयुक्त टीम द्वारा लोदीपुर स्थित गन हाउस की शस्त्र लाइसेंस दुकान की जांच की गई। इस दौरान स्टॉक सही मिला। हालांकि अधिकारियों ने पिछले एक वर्ष तक का कारतूसों का पूरा ब्योरा का भी मिलान किया। साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने अधिक कारतूस खरीदे हैं। तो उसकी भी जानकारी लिया। इसके अलावा दुकान में जमा हो रहे शस्त्र की प्रतिदिन रिपोर्ट जिला मुख्यालय और पुलिस कार्यालय पर देने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम डा, हर्षिता तिवारी ने बताया कि दुकान पर अग्निशमन यंत्र एक्सपायर पाए गए, जिसे लेकर दुकानदार को निर्देशित किया गया। इसके अलावा दुकान पर सीसीटीवी लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया। उक्त मौके पर कई उप निरीक्षक के साथ सिपाही अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, रतन कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। फोटो
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी शस्त्र दुकान का निरीक्षण करते।