
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र स्थित एस बी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार शाम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस शांति मार्च में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रबंधक रामानन्द दूबे भी शामिल हुए।
हाथों में मोमबत्ती लिए बच्चों ने शांति, एकता और देश में आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया। यह आयोजन न केवल बर्बर आतंकी हमले के प्रति विरोध की आवाज बना, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और अमन-चैन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। कैंडल मार्च के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने आतंकवाद के शिकार हुए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।