जमानियां। लटिया महोत्सव में रविवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन और फिर जादूगार ने हाथों की कला दिखाई। जिसमें दूर-दराज से आए कलाकारों ने समां बांध दिया। शानदार प्रस्तुतियों के बीच श्रोता कार्यक्रम स्थल पर टस से मस नहीं हुए और देर रात तक सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने अपने नृत्य और गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद रात करीब आठ बजे से कवि सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें नामचीन कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में कवि दामोदर दबंग, कुमार प्रवीण, वैजनाथ, शिव बेगाना, अखिलेश और राजीव समेत कई कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कुमार प्रवीण ने सम्राट अशोक के जीवन चरित्र, उनकी कार्यशैली और विचारधारा को अपनी कविता के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, राहुल, दामोदर और अवधेश ने अपनी ओजस्वी देश भक्ति रचनाओं से श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया। इस दौरान सम्राट अशोक क्लब के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन की टोली ने पूरे आयोजन के दौरान दूर-दराज से आए धम्मप्रिय अनुयायियों की देखभाल में लगी रही। इस मौके पर क्लब के उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी गई। इसी बीच जादूगरों ने अपने हाथ की कला दिखा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष धनंजय मौर्य ने बताया कि आयोजन स्थल पर भंडारे की व्यवस्था के साथ ही दूर-दराज से आए मेहमानों के ठहरने की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। पूरी रात चले इस भव्य कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ मौर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता सच्चिदानंद मौर्य, सत्यनारायण मौर्य, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, सुभाष, शत्रुघ्न शाक्य, श्यामनारायण, डॉ. भिक्खु नंदरतन महाथेरो, प्रो. डॉ. अर्पिता चटर्जी, रामेश्वर कुशवाहा, आलोक मौर्य, कृष्णा मौर्य, अभिषेक राय‚ भानु प्रताप, डॉ. रविंद्र मौर्य, शैलेश कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।