
जमानियां। तहसील क्षेत्र के ताड़ीघाट गांव निवासी संतोष सिंह को राज्य कर विभाग के 10 लाख रुपये के बकाया का भुगतान न करने पर शनिवार को प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही उनके पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया गया।
तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि संतोष सिंह पर राज्य कर का 10 लाख रुपये बकाया था, जिसे अदा करने के लिए उन्हें कई बार नोटिस दिया गया था। निर्धारित समयसीमा बीतने के बाद भी भुगतान न होने पर यह कार्रवाई की गई। बताया कि प्रशासन बकाया राशि वसूली के लिए आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई करता रहेगा। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार जीतेंद्र और क्षेत्रीय अमीन प्रभात भी मौजूद रहे।