गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित निवर्तन कक्ष में नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मिशन के तहत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए गए कार्यों, एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटरों की क्रियाशीलता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों की स्थिति, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और स्रोत पर कचरा छंटाई (सोर्स सेग्रिगेशन) की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और नागरिकों को भी इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए।
हाईवे के किनारे कूड़ा डालने पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कूड़े का निष्पादन निर्धारित डंपिंग स्थलों पर ही किया जाए। हाईवे के किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने की शिकायत मिलने पर संबंधित निकाय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निकायों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा
स्वच्छता सर्वेक्षण, ODF प्लस और डबल प्लस रैंकिंग, जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) स्टार रेटिंग और यूरिनल की स्थिति को लेकर भी जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।