
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र को अब ऐसा नेतृत्व मिल गया है, जो अपराध की जड़ पर सीधे वार करता है। दिनेश चंद्र पटेल के बहरियाबाद थाने की कमान संभालते ही इलाके में अपराधियों के बीच खलबली मच गई है। तेज़तर्रार, सख्त और ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए पहचाने जाने वाले श्री पटेल को लेकर आमजन में काफी उम्मीदें जगी हैं।
दिनेश चंद्र पटेल इससे पहले करंडा थाने में तैनात थे, जहां उनके नेतृत्व में अपराध पर बेहतरीन नियंत्रण देखा गया। उन्होंने न सिर्फ माफिया गतिविधियों पर शिकंजा कसा, बल्कि हाल ही में हुए एक सनसनीखेज मामले—महिला की गर्दन काटने की घटना—में भी चौंकाने वाली तेजी से अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।बहरियाबाद पहुंचते ही श्री पटेल ने साफ कर दिया है कि अब अपराधियों की खैर नहीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने चार्ज संभालते ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट खंगालने, और थाने की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि श्री पटेल के नेतृत्व में अब थाने में आम आदमी की आवाज़ सुनी जाएगी और क्षेत्र में कानून का राज कायम होगा। लोगों में यह भी विश्वास है कि थाने की कार्यप्रणाली पारदर्शी होगी और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश चंद्र पटेल का संकल्प
“पुलिस की सबसे बड़ी ताकत जनता का विश्वास होता है। अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है – या तो सुधर जाएं या क्षेत्र छोड़ दें,”—ऐसे संदेश से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बहरियाबाद में अब कानून का डंडा चलेगा।