
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किये जाने हेतु एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in/RTMIS विकसित किया गया है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, कार्यालय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 लोक भवन लखनऊ द्वारा पोर्टल पर कार्य करने हेतु विभिन्न स्तरों के कार्यलयों में समन्वय (नोडल) जन सूचना अधिकारी नामित कर उन्हें यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराये गये हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जन सूचना अधिकारियों को निर्देश निर्गत किए जाएं कि जनसूचना के आवेदनों का उत्तर/सूचना देते समय निम्नलिखित टैक्स्ट (मूलपाठ) को नोट के रूप में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। भविष्य में जनसूचना के लिए आवेदनों/प्रथम अपील करने हेतु उक्त वैब पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।