
जमानिया। तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर दूर-दराज से लोग पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान प्रस्तुत किए गए कुल 56 मामलों में से मौके पर केवल 5 का ही निस्तारण हो सका।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सर्वाधिक 48 मामले आए, जो भूमि विवाद और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं से जुड़े थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग से 3, जल निगम से 2, विद्युत विभाग से 2 और पंचायत राज विभाग से 1 मामला दर्ज किया गया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने कुछ मामलों की गंभीरता को देखते हुए राजस्व टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए, ताकि वस्तुस्थिति का आकलन किया जा सके।
उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करें, ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने भी लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार, पालिका अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जल निगम, पशु चिकित्सालय, विद्युत विभाग और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। दूर-दराज से आए फरियादी अपनी समस्याओं का जल्द समाधान होने की उम्मीद लगाए बैठे रहे।