शव के साथ धरना देने जा रहे लोगों को समाज सेवियों ने समझा कर किया मामला शांत

शव के साथ धरना देने जा रहे लोगों को समाज सेवियों ने समझा कर किया मामला शांत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर कला गांव निवासी बृद्ध कि थाने के पास मौत ठंड से हुई मौत के मामले में रविवार की सुबह बेटाबार गांव स्थित क्षेत्र के लोग लामबंद हो गये। पुलिस ने शव लेकर रामलीला मैदान जा रहे लोगों को कालनपुर गांव के पास रोक कर समझा बुझा कर मुआवजे का आश्वासन दिया और लोगों को शांत किया।

जानकारी के अनुसार बेटाबर कला गांव के रहने वाले उमाशंकर कुशवाहा (60) जमीन संबंधी मामले में कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे 2 तारीख को बुलाया गया और 3 तारीख की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। मृतक का पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पीएम भी करवा दिया। पीएम के बाद जब शव परिजनों को मिला तो परिजन शव लेकर तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान जाने लगे। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो बडी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और शव लेकर जा रहे लोगों को कालनपुर गांव के पास रोक लिया गया। उधर रामलीला मैदान में भाकपा माले का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था और माले के नेता न्याय दिलाने के लिए हुंकार भर रहे थे। कालनपुर चट्टी के पास पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध संतोष कुशवाहा और वरिष्ठ बसपा नेता धनंजय मौर्य मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों को समझाया और मामले को शांत कराया। मामला शांत होने के बाद एसडीएम भारत भार्गव को परिजनों ने विवादित जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलाने‚ पारिवारिक लाभ‚ पेशन‚ भूमि का पट्टा‚ मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता आदि से संबंधित मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। जिसके बाद परिजन शांत हुए और तहसील के पास रामलीला मैदान पर चल रहे माले के लोगों ने भी धरना प्रदर्शन समाप्त किया। परिजनों ने बडेसर गांव स्थित शवदाह स्थल पर शव का दाहसंस्कार किया। इस अवसर पर एसपीआरए‚ एडीएम‚ क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं ग्रामीण  मौजूद रहे। 

जमानियां तहसील के पास रामलीला मैदान में धरना देते माले कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी।