पुलिस विभाग की सक्रियता चौबीस घंटे में हत्यारों को धर दबोचा

पुलिस विभाग की सक्रियता चौबीस घंटे में हत्यारों को धर दबोचा

गाजीपुर। 27 जून को भुड़कुड़ा क्षेत्र के ग्राम घटारो में हुए हत्या का 24 घंटे में खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच और  भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि मृतक विमलेस चौहान हत्या उसके ही भतीजे ने किया था। एसपी ने बताया कि कल 27 जून को थाना भुडकुड़ा क्षेत्र के ग्राम घटारो मे मृतक विमलेस चौहान पुत्र शंकर चौहान की हत्या के प्रकरण में स्वाट/सर्विलांस व थाना भुड़कुड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतक विमलेश की हत्या से संबंधित चार अभियुक्तों को शुक्रवार को जखनियां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो के बीच जमीन का विवाद था इसलिए हम लोगो ने मिलकर विमलेश चौहान की हत्या कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त में बिट्टू चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान उम्र 24 वर्ष, पिन्टू चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान उम्र 19 वर्ष, बिन्दू देवी पत्नी इन्द्रदेव चौहान उम्र 41 वर्ष और पूजा चौहान पुत्री इन्द्रदेव चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम घटारो थाना भुडकुड़ा शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस. 315 बोर, दो सूखे बास का डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक थाना भुड़कुड़ा मय टीम और प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे।