जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के शिक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नोडयूज कराने की तिथि 28 जून से प्रारम्भ होगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.शरद कुमार ने बताया कि स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के शिक्षार्थियों के परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के शिक्षार्थी प्रोन्नत होगें। जिन शिक्षार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है में स्नातक द्वितीय के परीक्षार्थी लिये गये विषय के प्रथम प्रश्न पत्र एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रथम एवं तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगें। स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के शिक्षार्थी प्रथम, तृतीय, पंचम प्रश्न पत्रों की परीक्षा देंगें। जिन प्रश्न पत्रों की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी उसके प्राप्तांकों के आधार पर अन्य प्रश्न पत्रों में औसत अंक प्रदान करते हुए परीक्षाफल घोषित किया जायेगा परीक्षा में अवधि की कटौती की गई है पूर्व मे इन प्रश्न पत्रों की अवधि 3 घण्टे की थी जिसे घटाकर डेढ़ घण्टा (नब्बे मिनट) कर दिया गया है। समय कम करने से प्रश्नों की संख्या भी घटा दी गई है। अब खण्ड अ से सभी प्रश्नों, खण्ड ब से तीन प्रश्नों तथा खण्ड स एक प्रश्न हल करना होगा। अंकों का विभाजन भी इसी प्रकार किया जायेगा। मौखिकी (वाइबा) ऑनलाइन सम्पन्न कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके सम्पादन की जिम्मेदारी विभाग को दी गई है शिक्षार्थी अपने विभाग से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त सकते हैं। शासन द्वारा परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के समस्त प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश है। अतः परीक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का अनिवार्य प्रयोग परीक्षा अवधि में करेंगे। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता पर करा लें जिससे संक्रमण से बचाव हो सके। परीक्षा की समय सारिणी विश्वविद्यालय के बेवसाइट, महाविद्यालय सूचना पट्ट से प्राप्त की जा सकती है।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी।