जमानिया। तहसील स्थित बार एसोसिएशन भवन में बुधवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती‚ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधिकारी अमित यादव और विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। लोक गीत गायक रजनीकांत ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में संगीतमय माहौल बनाया। अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष, मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधिकारी अमित यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह, सचिव अमरनाथ राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम अंश बहादुर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय मिथिलेश प्रताप सिंह, सह सचिव पद पर आजाद खां, अक्षय कुमार और मोहम्मद अशरफ तथा कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम सिंह और संजय यादव आदि अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि ग्रामीण न्यायालय के न्याय अधिकारी अमित यादव ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अधिवक्ता अपने ज्ञान और ईमानदारी से समाज में न्याय की प्रतिष्ठा बनाए रखते हैं। विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी अनिवार्य होती है। न्याय और कानून के प्रति प्रतिबद्धता ही समाज को सशक्त बनाती है। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि न्यायपालिका और पुलिस मिलकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य करते हैं। अधिवक्ताओं का सहयोग इसमें अत्यंत आवश्यक है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने और न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। समारोह में पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, मु इमरान ,रमेश यादव, उदय नारायण सिंह, नरेंद्र राय, ज्ञान सागर श्रीवास्तव, सुमंत सिंह कुशवाहा, फैसल होदा, मेराज हसन, संजय दुबे, काजी शकील, काशी नाथ राय, एयाज अहम खान, मकरध्वज राजा, अजय राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मु़ एमामुदि्दन खा और संचालन अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मु़ एमामुदि्दन खा और संचालन अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद ने किया।