जमानियां।क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एसआरएनएसएस पब्लिक का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ माधव मुकुंद के कर कमलों द्वारा किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में क्राव्लिंग रेस, चम्मच दौड़, सामान्य दौड़, कबड्डी, बालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन सहित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिन क्राव्लिंग रेस, चम्मच दौड़, सामान्य दौड़ प्रतियोगिता में प्रियांशु कुमार, क्रिश कुमार, आदित्य राजभर, श्रेया यादव, काजल कुमारी, ख़ुशी कुमारी, रितेश कुमार, सरताज, साहिल ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। दूसरे दिन कबड्डी, बालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन में ब्लू हाउस, येल्लो हाउस, रेड हाउस में ब्लू हाउस ने जीत हासिल कर अपना पचरम लहराया वही तीसरे दिन प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बालीबाल के फाइनल मैच में प्रतिभागी येल्लो हाउस, रेड हाउस, ब्लू हाउस में येल्लो हाउस विजेता बन कप अपने नाम किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही खिलाड़ी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। खिलाड़ियों का धैर्य और अनुशासन ही जीत की बड़ी पूंजी होता है। अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो खेल में आने वाले सभी उड़चनों को सहते हुए अग्रसर होता है। खेल के अभ्यास से खिलाडियों का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों की प्रसन्नता ही संस्था की पहचान होती है। उक्त मौके पर संरक्षक सिंहासन सिंह, प्रबंधक उपेन्द्र सिंह शिवजी, निर्देशक रणविजय सिंह दीपक, प्रधानाचार्य संजय पाठक, गोरख सिंह, शमशेर सिंह संसार, राजेन्द्र सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षार्थी मौजूद रहे। फोटो