
जमानिया। जमानिया तहसील परिसर में जनता की सुविधा के लिए बना सुलभ शौचालय इन दिनों अपने नाम को लेकर चर्चा का केंद्र बन गया है। शौचालय के नए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर ‘सुलभ शौचालय’ के बजाय ‘लभ शौचालय’ लिखा दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हँसी रोक नहीं पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल
जहाँ एक ओर दीवारों पर अब भी सही नाम “सुलभ शौचालय” बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, वहीं लाइट बोर्ड की इस अजीबोगरीब गलती ने तहसील और नगर पालिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल होने का सुनहरा मौका दे दिया है। लोगों में यह व्यंग्य चल रहा है कि “शौच के साथ अब अन्य लाभ भी मिलेगा!” रात के अंधेरे में लोगों को आसानी से दिखाई देने के लिए लगाया गया यह लाइट बोर्ड, किन्हीं कारणों से ‘सु’ अक्षर छिप जाने या बोर्ड का कुछ हिस्सा टूट जाने के कारण केवल ‘लभ’ ही दिखा रहा है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल स्थानीय नागरिकों, जिनमें मुन्ना गुप्ता, नारायण दास चौरसिया, गोविंद चौबे जैसे लोग शामिल हैं, का कहना है कि यह लापरवाही केवल हास्य का विषय नहीं, बल्कि प्रशासन की अनदेखी का प्रतीक भी है। एक नागरिक ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब लोग शौचालय जाएँ या इसका फोटो खींच कर वायरल करें?” फिलहाल, लोग इस ‘लभ शौचालय’ को देख-देखकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं और प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि बोर्ड को जल्द से जल्द सही करवाकर समाज में एक बेहतर संदेश दिया जाएगा।