गाज़ीपुर। ज़िले के पियरी गांव से है जहाँ ग्राम प्रधान के द्वारा अवैध चकरोड रोकने गई महिला के साथ धक्का मुक्की की गई जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है महिला का आरोप ग्राम प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा खडंजा लगवा रहे जिसको रोकने के लिए में उनसे बात करने गई तो वो जाति सूचक गाली देने लगे और मुझे मारने लगे मैं अनुसूचित जन जाति से आती हूं फिलहाल महिला ने तहरीर सैदपुर कोतवाली में दी है अब देखना ये है की पुलिस किया कार्यवाही करती है।