जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के चित्तावनपट्टी गांव के खेत में सांड घुसने के विवाद में जमकर लाठी डंडा चला। जिसमें एक पक्ष को चोटे आई। पुलिस ने दो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि 21 सितंबर की शाम करीब 3 बजे खेत में सांड के घुसने से चित्तावनपट्टी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें घायल अर्जुन यादव की तहरी पर रविवार को दो लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।