जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर मोड़ के पास स्थित मिठाई की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी सहित हजारो का समान चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटि।
बडेसर मोड़ तिराहे के पास स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार का संचालक राजेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार की शाम करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये। देर रात चोर दुकान के पीछे दीवार में एक्झास्ट लगाने के लिए बनाये गये स्थान से चोर अंदर घुस कर दुकान के स्टोर रूम में दाखिल हुए और फिर स्टोर रूम का दरवाजा खोल कर दुकान में घुस गये। जिसके बाद चोरो ने दुकान के गल्ले में कोल्ड ड्रिंक वाले को देने के लिए रखा 15000 रुपये नगदी सहित करीब 2000 रुपये के सिक्के चुरा लिया। वही मिठाई और कोड ड्रांक की बोलत भी चोर अपने साथ ले गये। सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान खोला और दुकानदारी करने के लिए बैठ गया। ग्राहक को पैसे वापस करने के लिए जैसे ही उसने अपना गल्ला खोला तो हक्का बक्का रह गया। गल्ले में रखा सिक्के और नगदी नदारद थे। जिसके बाद उसने पूरे दुकान की छानबीन शुरू की तो पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की कुछ बोतले और मिठाई आदि भी नहीं है। जिसके बाद संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।