जमानियां। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमर गंज में बुधवार के रात्रि पंचायत भवन को चोरों ने अपना निशाना बनाया जिसमे रखे एनवटर बैटरी को लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दो अज्ञात चोर रात्रि के समय अपने चेहरे को कपड़े से छुपाकर पंचायत भवन के अंदर पहुंचे और दरवाजा रॉड के सहायता से चाडकर अंदर प्रवेश कर बैटरी और इंवेटर खोलकर फरार होगए। उनको यह भनक नही लगी की हम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रहे है। वही सुबह गांव के कुछ लोग पंचायत भवन के पास पहुंचकर धूप ले रहे थे। उसी समय किसी की नजर पंचायत भवन के दरवाजे पर पड़ी दरवाजा टूटा देख वह हैरान व परेशान होगए। इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान सचितानंद ऊर्फ गुड्डू पासवान दी वह मौके पर पहुंचे उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। और सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसमें दो अज्ञात चोर चेहरे को छुपाकर पंचायत भवन के अंदर पहुंच कर चोरी कर रहे है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा छानबीन कि जारही है । एक बैटरी और एक ईनवटर चोरों ने चोरी किया है। जांच किया जा राही है। जल्द से जल्द बैटरी और इनवटर की बरामदगी कर अज्ञात चोरो को गिरफ्तार किया जाएगा।