जमानियाँ। क्षेत्र के बरुइन ग्राम स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान एसआरएनएसएस विद्यालय में बुद्धवार को आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिन्दू पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो० अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने फीता काटकर व मसाल प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच ऊर्जावान भागीदारी, भयंकर प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना से चिह्नित था। जिसमें खो-खो, बैडमिंटन, चम्मच दौड़, क्राउनिंग रिले, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल था। छात्रों द्वारा पूरे मनोयोग से किया गया एथलेटिक कौशल प्रदर्शन को दर्शकों व अभिभावकों ने करतल ध्वनि से उन्हें उत्साहित किया। छात्रों को अलग-अलग हाउस में विभाजित कर प्रत्येक हाउस को एक अद्वितीय रंग द्वारा दर्शाया गया था, जिससे खेल का मैदान रंगीन परिधान से सुशोभित हो रहा था। खिलाड़ी छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी जरूरी है क्योंकि खेल से शरीर का ही नहीं बल्कि मस्तिष्क का भी विकास होता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है, इसलिए सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहिए। विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रतिभा का अवलोकन कर उसकी प्रतिभा को तरासने से ही विकास सम्भव हो सकता है। उक्त मौके पर प्रो० संजय सिंह, डॉ विजयशंकर पांडे, विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह सहित प्रधानाचार्य व शिक्षक वृंद उपस्थित रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024