मार–पीट में तीन घायल

मार–पीट में तीन घायल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार के पुराने रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे मामूली बात को लेकर बरुईन गांव के कुछ युवकों ने चंदौली जनपद के बोलेरो सवार तीन युवकों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया और जांच में जुट गई।

घायलोंं केे मुताबिक चंदौली जनपद के सकलडीहा थानांतर्गत दुबौलिया निवासी 32 वर्षीय अभय दूबे पुत्र सुभाष चंद्र दूबे अपने छोटे भाई आलोक दूबे एवं साला प्रशांत पांडेय के साथ स्टेशन बाजार में किराये के मकान में रह रही उसकी पत्नी किराया देने आया था। जहां उनकी पत्नी किराए के मकान में रह कर तैयारी करतीं हैं। दीपावली पर्व होने के कारण बाजार में आज काफी भीड़ था। इस दौरान अभय बोलेरो चलाते हुए गांधी चौक से जा रहे थे तभी उनके पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उन्हें ओवर टेक कर रोक दिया और गाली गलौज करने लगा। जहां लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया लेकिन बाइक सवार दोनों युवकों ने नये रेलवे क्रासिंग से करीब 50 मीटर की दूरी पर अपने चार पांच साथियों को बुला लिया और पीछे से आ रहे बोलेरो सवार अभय दूबे की गाड़ी को रोक दिया और उतार कर लाठी डंडे से उन पर हमला बोल दिया। मार-पीट कर बुरी तरह से घायल कर सभी युुवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अभय दूबे एवं उनके भाई आलोक‚ साले प्रशांत का ईलाज जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया। वहीं पीड़ित ने बरुईन गांव निवासी शिवम खरवार एवं उनके 4 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सभी घायलों का मेडिकल कराय गया है।