गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से, स्कार्पियो वाहन में रखी 12 पेटी (540 पाऊच) देशी शराब तथा एक तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस टीम को यह कामयाबी मुखबिर खास की सूचना पर प्यारेपुर चौराहा थाना बहरियाबाद गाजीपुर से मिली। पुलिस टीम ने स्कार्पियो वाहन संख्य़ा यूपी 61 एफ 4551 में 12 पेटी (540 पाऊच मात्रा 108 लीटर) देशी शराब बिहार राज्य ले जाते समय तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को सुबह समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त राजू कुमार उर्फ धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द निवासी ग्राम छेबरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार के कब्जे से अवैध तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अन्य अभियुक्तों में रंजीत यादव पुत्र स्व. सूर्यनाथ यादव उर्फ सहादुर उर्फ निवासी ग्राम सठ्ठान थाना बलुआ जनपद चन्दौली तथा कृष्णा कुमार पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम छेबरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व धारा आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया। बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 72 आबकारी अधि0 मे जब्ती की कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद, उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, आरक्षी प्रशान्त पाण्डेय, विनय कुमार, नागेश्वर वर्मा तथा मनोज कुमार यादव थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।