गाजीपुर। थाना शादियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर पहले से कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव और उनकी टीम ने परेवा नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मु.अ.सं. 17/25 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस से जुड़े अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं पिन्टू बिन्द पुत्र विजय बिन्द, निवासी ग्राम मोरनापुर, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर‚ मनीष कुमार बिन्द पुत्र रोधन बिन्द, निवासी ग्राम नसीरपुर (हमीराचक), थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर‚ श्रीकान्त बिन्द पुत्र लखेदू बिन्द, निवासी ग्राम तारडीह, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त मनीष कुमार बिन्द के पास से .315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही पिन्टू बिन्द, मनीष कुमार बिन्द और श्रीकान्त बिन्द के कब्जे से संयुक्त रूप से चोरी किया गया एक समरसेबल पंप और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव समेत उनकी पूरी टीम शामिल रही। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
मु.अ.सं. 214/2024, धारा 303(2)/115(2)/317(2)/317(5) बीएनएस
मु.अ.सं. 302/24, धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस
मु.अ.सं. 17/25, धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस
बरामदगी के आधार पर थाना शादियाबाद में मनीष कुमार बिन्द के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।