जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के कर्महरी पिकेट के पास से सोमवार की सुबह 2.30 बजे पुलिस ने 100 पाउच देसी शराब ब्लू लाइम के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध पर रोक लगाने के लिए संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग कर रही थी। इसी बची मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक देसी शराब लेकर बिहार जा रहे है। जिस पर उपनिरीक्षक आनन्द भारतीय ने पुलिसकर्मियों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 पाउच देसी शराब मिला । बताया कि पकड़े गए दो लोग रामानुज बिन्द पुत्र लालू बिन्द निवासी ग्राम करपी थाना करपी जनपद अरबल बिहार उम्र 32 वर्ष 2. नवलेश कुमार पुत्र राजू बिन्द निवासी साण्डा थाना धनरुआ जिला पटना बिहार उम्र 21 वर्ष के रहने वाले है। जो शराब लेकर बिहार जा रहे थे। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 आनन्द भारतीय चौकी प्रभारी देवैथा ,हे0का0 संजय गुप्ता ,हे0का0 सुमित सिंह ,का0 अरुण पासवान मौजूद रहे।