गाजीपुर। थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा 100 ग्राम व 20 पुड़िया नाजायज हिरोईन व 08 अदद मोबाइल व 8795 रु0 ऩगद के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
जनपद मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व पुरस्कार घोषित/वाछिंत अपराधी की गिरफ्तारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे 22.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र मय हमराह व चौकी प्रभारी गोरा बाजार उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह का0 अरुन कुमार के रात्रि गस्त करता हुआ सुबह आरटीआई चौराहे के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति गुमटी के पीछे छिपते हुए दिखा शक संदिग्ध पर जामा तलाशी के दौरान 50 ग्राम व 20 पुड़िया नाजायज हिरोईन तथा 1765 रुपये नगद बरामद हुआ। पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अच्छेलाल बिन्द पुत्र सुड्डू बिन्द नि० बिन्द टोलिया, गोराबाजार बताया। उसने बताया की यह हिरोईन वह सैय्यदवाड़ा से लाता है जिसको साथ लेकर चीता 09 हे0का0 मुन्नू यादव को हमराह कर सैय्यदवाड़ा से हिरोईन बेचने वाले व्यक्ति को अब्दुल सादिक को 50 ग्राम नाजायज हिरोईन 8 अदद मोबाइल व 7030 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ मे चालान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 342/21 धारा 8/21/22 NDPS Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी, हे0का0 मुन्नू यादव, का0 अरुन कुमार यादव मौजूद रहे।