गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज, दहेज प्रताड़न, हत्या व अन्य धाराओं से सम्बन्धित मुकदमें में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी में पुलिस टीम लगी हुई थी। इसी दरम्यान पुलिस ने 15 मार्च को वांछित अभियुक्त अरबिन्द यादव पुत्र विश्वनाथ यादव व अर्जुन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम धावा मुतलके फरीदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को समय करीब 11.30 बजे क्षेत्र के ग्राम खुटहन उर्फ परसोतिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।