गाजीपुर।कासिमाबाद पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण को टाटा मैजिक इन्फ्रा वाहन संख्या UP60AT7556 में लादे हुए 02 अदद गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया ।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभयान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में आज दिनांक दिनांक 23.03.2024 को व0उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराहियान के आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के आदेशों निर्देशों के क्रम में रोकने जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर अण्डरपास के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस से दो नफर गौ तस्करों 01. मेरु खान पुत्र अमीन खाँ* निवासी ग्राम खरुआँव चनवार थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष । 02. अभिषेक राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी ग्राम खरुआँव चनवार थाना नागरा जनपद बलिया को टाटा मैजिक वाहन सं. UP60AT7556 के साथ गिरफ्तार किया । टाटा मैजिक वाहन की चेकिंग से दो अदद गोवंश (01 अदद गाय व 01 अदद बैल) लदे पाये गये । अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछे जाने पर बताये कि गोवंशों को गौतस्करी हेतु बिहार ले जा रहे है । जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हुए आज दिनांक 23.03.2024 को समय 02.20 बजे हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गौहत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 रवि प्रकाश,हे0का0 आविद अली,का0 अमित कुमार ,का0 जितेन्द्र यादव मौजूद रहे।