भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान व रेल पुन: ठहराव समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 जुलाई को रेल ट्रैक जाम कर ट्रेनों के ठहराव की करेंगे मांग

भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान व रेल पुन: ठहराव समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 जुलाई को रेल ट्रैक जाम कर ट्रेनों के ठहराव की करेंगे मांग

गहमर। स्थानीय गांव के रेलवे स्टेशन पर भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान व रेल पुन: ठहराव समिति के संयुक्त तत्वावधान में विगत 18 जुलाई से ट्रेनों के पुन: ठहराव को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के 7वें दिन उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य, सी.ओ.जमानिया हितेंद्र कृष्ण एवं एस पी आर ए गाजीपुर ने आन्दोलनकारियों से बात चीत कर रेल चक्का जाम नहीं करने का निवेदन किया परन्तु भूतपूर्व सैनिक संगठन ने साफ किया कि यदि हमें हमारी ट्रेनों के ठहरने का आदेश नहीं मिला तो हम रेल ट्रैक को शांतिपूर्वक जाम कर पटरियों पर बैठ जायेगें।

ज्ञात हो कि गहमर स्टेशन पर रुकने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कोरोना को आधार बना कर खत्म कर दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने रेलवे के उच्चाधिकारीयों को लिखित पत्रक के माध्यम से एवं आंदोलन कर ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग की। अपनी मांगों को पूरा न होता देख भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति, रेल ठहराव आंदोलन समिति के साथ साथ क्षेत्र की हजारों की संख्या में ग्रामीण विगत 18 जुलाई से अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे है। आंदोलनकारी आगामी 26 तारीख को रेल ट्रैक जाम कर ट्रेनों के ठहराव की मांग करेंगे। शनिवार को एस डी एम, सी ओ, एस पी आर ए ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर रेल ट्रैक नही जाम करने की अपील की लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे ।
इस बैठक में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मारकंडे सिंह, रेल पुन: समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, अमित सिंह, आनंद मोहन सिंह, संजय सिंह, दीपक उपाध्याय, व्यापार मंडल के दुर्गा चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।