गाजीपुर। मां शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय पाली एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कालेज पाली के संस्थापक श्री प्रकाश राय एवं इन संस्थाओं की स्थापना की प्रेरणास्रोत स्व. शारदा देवी की प्रतिमाओं का अनावरण 19 जनवरी 2025 को दिन में 11 बजे होगा। इनकी प्रतिमाओं की स्थापना महाविद्यालय परिसर में की गई है।
प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही होंगे। यह जानकारी देते हुए संरक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह करेंगे।