यूपी–बिहार पुलिस की बैठक

यूपी–बिहार पुलिस की बैठक

ज़मानियां। कोतवाली परिसर मे मंगलवार को उत्तर प्रदेश एवं बिहार पुलिस की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गई और शराब तस्करी‚ पशु तस्करी आदि पर पुलिस ने बैठक कर रणनीति बनाई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरडी चौरसिया ने कहा कि पशु तस्करो‚ शराब माफियाओं सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सक्रिय अंतर्जनपदीय‚ अंतरराज्यीय गिरोह के धरपकड़ के साथ एसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों मे ंचौकसी को बढ़ाया जाए ताकि अपराधिक प्रवृति के लोग घटना को अंजाम देकर भाग न सकें। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के बीच अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से अपराधियों को भी चिह्नित करने का निर्णय लिया गया जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए और अपराध में लिप्त हैं। यूपी-बिहार सीमा पर खासी चौकसी बरतने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर इंदरलाल भारतीयता, कमलेश पाल, अनिल सिंह, तरुण पांडेय, नन्दलाल कुशवाहा, सन्तोष कुमार सहित बिहार डीएसपी फैज अहमद खान, बिहार रामकल्याण यादव, दुर्गावती बिहार आदि पुलिस कर्मी बैठक में शामिल रहे।