जमानिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर पर शुक्रवार को वैक्सीन लगाने के लिए लोगों कि भीड़ लग गई और वैक्सीन लगाने आये लोगों ने जम कर हंगामा किया। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और सभी को एक एक कर वैक्सीन लगाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगाने के लिए पांच महिला‚ पांच पुरुष का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया। इसी बीच गेट के बाहर खड़े घंटों से खड़े लोग परेशान हो कर गेट के अंदर घुस गये। जिससे बाद लोगों ने वैक्सीन लगाने में देरी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों ने दीवार के किनारे खड़ा होकर के अपने को भीड़ के धक्के से किसी तरह से बचाया। इसी बीच स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अजीत सत्यदेव सिंह ने स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के कुछ ही समय पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और वैक्सीन लगाने को लेकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया और लोगों को कतार में खड़े कर वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू की। बेटाबर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ अजीत सत्यदेव सिंह ने बताया कि अन्य केंद्रों पर वैक्सीन न लगने के कारण यहां पर लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। दोपहर 3 बजे तक करीब सौ लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।