गाजीपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर ने बताया है कि जनपद न्यायालय में स्थापित ई-सेवा केन्द्र द्वारा विभिन्न सेवायें उपलब्ध करायी जा रही है।
जिसमें प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि, प्रकरणो की ई- फाईलिंग में सहायता, न्यायालय शुल्क के आनलाइन शुल्क भुगतान में सहायता, ई-कोर्टस सर्विसेस एप क बारे में जानकारी, विडियों कान्फसिंग, न्यायाधीशगण के अवकाश पर होने की सूचना, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, विशेष न्यायालय के स्थान पर उसकी वाद सूची और क्या मामला है की जानकारी ई-कोर्ट परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में एवं अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता प्रदान करना एवं अन्य सेवाये उपलब्ध है।