जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के ग्राम प्रधान के पति को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है । जिसकी तहरीर लिखित तकरीर ग्राम प्रधान ने बुधवार को कोतवाली में दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्राम प्रधान आरती ने बताया कि गांव के आबादी के बीच बंजर भूमि है। जिस पर गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे है। जिसकी शिकायत राजस्व कर्मियों को की गई। जिस पर राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना किया और अतिक्रमण करने से मना करते हुए वापस लौट गये। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा भवन के छत की ढलाई के दौरान बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोग गोलबंद हो कर निर्माण स्थल पर पहुंच गए और गाली गलौज किया। बताया कि विपक्षी अनुसूचित जाति के है और मेरे पति को एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा में फसाने की साजिश करने सहित जान से मारने की धमकी दे रहे है। उन्होंने बताया कि गांव के बड़े अपराधी के गुर्गो का इन लोगों को सह प्राप्त है और लगातार उकसाया जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को पत्रक सौंपकर विधिक कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच की जा रही है।