बंदरों का आतंक से परेशान हो रहे ग्रामीण

बंदरों का आतंक से परेशान हो रहे ग्रामीण

जमानियां। तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव में बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की। जिस पर शुक्रवार को गांव में जांच टीम पहुंची और कागजी कोरम पूरा कर लौट आई। 

जानकारी के अनुसार गांव के विकास कुमार ने आईजीआरएस पर शिकायत की कि गांव में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। शिकायत प्राप्त होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने टीम को अवगत कराया कि गांव में दिन पर दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और खाने पीने के सामान सहित तार आदि भी काट दे रहे है। जिस पर ग्राम प्रधान उपस्थिति में क्षेत्रीय वन अधिकारी ने ग्रामीणों संग बैठक कर ग्रामीणों को बताया कि बंदर दिखाई दने पर उन्हें छेड़े नहीं अन्यथा वे आक्रामक हो सकते है। उन्हें भगाने के लिए पटाखा‚ टीन आदि बजाकर भगाये। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम सभा में बजट उपलब्ध होने पर मथुरा से टीम बुला कर उत्पाती बंदरों को पकड़ा जाएगा। इस अवसर पर विकास कुमार‚ शशिकान्त‚ संजय कुमार‚ हरिजन राम‚ शिवबचन यादव‚ महेंद्र कनौजिया‚ हवलदार यादव आदि मौजूद रहे।