ट्रेनों का ठहराव रद्द किये जाने से ग्रामीणों ने की बैठक

ट्रेनों का ठहराव रद्द किये जाने से ग्रामीणों ने की बैठक

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के नरवा नारायण घाट पर गांव के स्टेशन पर कोविड के नाम पर विभूति एक्सप्रेक्स, फरक्का एक्सप्रेक्स, पंजाब मेल व कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेक्स के हटाये जाने से नाराज ग्रामीणों की बैठक रविवार की देर शाम संम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व बी.एस.एफ सैनिक सचिदानंद उपाध्याय ने कहा कि गहमर एक सैनिक बहुल्य गाँव है और यहाँ सैनिको की सुविधा के नाम पर कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया था। जिन ट्रेनों का ठहराव हटाया गया है वह गहमर से सीधा देश की सीमाओं को जोड़ती हैं। ऐसे में रेलवे का यह कदम अत्यंत निंदनीय है। रेलवे ने यदि तत्काल इस समस्या को दूर नही किया तो पूर्व सैनिक रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलेगें। वही इस आन्दोलन के प्रमुख सुत्रधार सुधीर सिंह ने कहा कि गहमर रेल ठहराव को लेकर हम लोग 5 सितंबर से लगे हैं। सैनिको, बीमारों,व्यापारियों एवं छात्रो को परेशानी हो रही है। इस में पूरे गाँव के लोगो को राजनैतिक पृष्ठभूमि से उठ कर आना चाहिए। अब भी रेलवे हमारी बात नहीं मानता है तो हम जुलाई के द्वितीय सप्ताह में आन्दोलन पर बाध्य होगें। इस बैठक में राजेश सिंह पिन्टू, आदित्य सिंह, कामदेव सिंह, पिंटू सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, इत्यादि मौजूद रहे। बैठक का संचालन आन्नद मोहन सिंह ने किया।