गाँवों का आंकड़ो के आधार पर होगा रेड‚ यल्लो व पिंक जोन में चयन

गाँवों का आंकड़ो के आधार पर होगा रेड‚ यल्लो व पिंक जोन में चयन

जमानियां। तहसील सभागार में मंगलवार को कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैठक आहुत की गयी। जिसमें गांव को रेड‚ यल्लो और पिंक जोन में आंकड़ों के आधार पर चयन किया जाएगा और आरआरटी के गठन के बारे में बताया गया।

तहसीलदार घनश्याम ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है। जिनका मुख्य कार्य होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड संक्रमित मरीजों का सत्यापन और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी करना है। कहा कि ऐसे मरीजों को मेडिकल किट का वितरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लागू प्रतिबंधों का अनुपालन एवं क्रियांवयन हो रहा है अथवा नही इसका भी सत्यापन किया जाएगा। इस टीम में एक मेडिकल ऑफिसर सहित चार सहायक कर्मचारी कि तैनाती की गयी है। इस कार्य में लेखपाल को भी सुपरविजन किया जाना है। कहा कि यदि किसी गांव में एक सप्ताह के भीतर सात से अधिक मौत होती है तो उसे रेड जोन‚ दो से सात के बीच मौत होने पर यल्लो जोन तथा दो से कम मौत होने पर पिंक जोन में रखा जाना है। इसको जल्द से जल्द तैयार कर उपलब्ध करावें ताकि गांव में जोन के आधार पर स्‍क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जाएगा और संक्रमित पाये जाने पर उसे आरआर टीम द्वारा मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस अवसर पर कानूगो प्रदीप कुमार‚ कानूनगो अशोक कुमार‚ इन्द्रप्रताप‚ अमित राय‚ विकास सिंह‚ नितेश कुमार यादव‚ भरत सिंह यादव‚ ईश्वर‚ रवि प्रकाश‚ विजय कुमार आदि मौजूद ेरहे।