गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी 23 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूपी दिवस की तैयारियों के संबंध में जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुई। यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम हॉल, विकास भवन के निकट किया जाएगा।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती से होगी शुरुआत
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि 23 जनवरी को सभी तहसीलों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए। 24 जनवरी को यूपी दिवस, जो इस वर्ष “निवेश-रोजगार” थीम पर आधारित होगा, को भी पूरे उत्साह के साथ मनाने का निर्देश दिया गया।
गौरवशाली इतिहास और शहीद स्मारकों पर प्रदर्शनी
यूपी दिवस के अवसर पर जनपद के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े शहीद स्मारकों और स्थलों पर आधारित अभिलेखों एवं चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
संस्कृति और नाट्य कला का प्रदर्शन
कार्यक्रम में आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक और नृत्य-नाटिकाओं के साथ समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए ओडीओपी और लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।
युवाओं और कृषकों की सहभागिता
युवा वर्ग की भागीदारी से फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रगतिशील किसानों, खिलाड़ियों और लाभार्थियों को टूल किट वितरण और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
विभागीय प्रदर्शनियों से जनजागरूकता
ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन, पंचायती राज, शिक्षा, नेहरू युवा केंद्र, मनरेगा और समाज कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को यूपी दिवस के सफल आयोजन हेतु समर्पित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।