गहमर। स्थानीय गांव के प्राइमरी पाठशाला उत्तरी पाठशाला पर युवा मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने-हटाने या अन्य संशोधन के लिए शनिवार को शिविर लगाए गया।
निर्वाचन विभाग द्वारा नए नामो को जोड़ने एवं अन्य संसोधन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को गहमर के प्राथमिक पाठशाला उत्तरी पर बी एल ओ क्षमा मिश्रा द्वारा लोगो को इसकी जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर अनिल सिंह,महेश सिंह, कामता प्रसाद सिंह,वंदना मिश्रा,दिनेश सिंह,सुदर्शन सिंह,बजरंगी,राम इकबाल यादव,लालचंद सिंह,देवंती देवी,सुनैना देवी,गीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।